यूपी पुलिस एसआई सिलेबस | UP SI Syllabus 2023 in Hindi [PDF Download], Exam Pattern

Rate this post

UP SI Syllabus 2023 In Hindi, UP Sub Inspector Syllabus in Hindi, Selection Process, Exam Pattern, pdf (यूपी पुलिस एसआई सिलेबस, एग्जाम पैटर्न )

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

उत्तरप्रदेश पुलिस बोर्ड ने UP पुलिस SI पद के लिए लाखों उम्मीदवारों के लिए सूचना जारी की है। परीक्षा देने से पहले परीक्षा का सिलेबस, पैटर्न का समझना, किस विषय से कितने प्रश्न और कितने अंक के आते है, नकारात्मक अंक है या नही, यह सब जानना हमारे लिए जरूरी है तभी हम उस हिसाब से परीक्षा की तैयारी कर कर सकते है और अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है। मुझे आशा है की इस आर्टिकल्स से आप UP पुलिस SI परीक्षा का सिलेबस और उससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

up si syllabus in hindi
सगठन का नामUttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board
परीक्षा का नामUP Sub Inspector
प्रश्नों की संख्या160 प्रश्न
कुल अंक400 अंक
समय2 घंटे
प्रश्नों के प्रकारबहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ)
परीक्षा मध्यम ऑनलाइन (Online)
आधिकारिक वेबसाइट Uppbpb.gov.in

UP SI Syllabus

UP SI Selection Process

UP Sub Inspector का चयन प्रक्रिया मुख्यतः तीन चरणों में होता है–

  • ऑनलाईन परीक्षा
  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

UP SI Exam Pattern 

  • UP SI परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है जो 400 अंकों का ऑनलाइन परीक्षा होती है।
  • इस परीक्षा में कुल 160 प्रश्न होगा एवं प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंकों का होगा।
  • उम्मीदवारों को सभी प्रश्न हल करने के लिए 2 घंटा का समय दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन नही होगा।
  • परीक्षा का पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होता है।
  • प्रत्येक विषय में कम से कम 35% अंक और कुल मिलाकर 50% अंक होना चाहिए।
Sr No.विषय प्रश्नों की संख्याअंकसमय
1सामान्य हिन्दी40100
2सामान्य ज्ञान/संविधान/मूल कानून40100
3संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा40100
4मानसिक क्षमता परीक्षा/तार्किक परीक्षा40100
कुल1604002 घंटा

UP SI Syllabus In Hindi

सामान्य हिन्दी

  • हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएं
  • हिंदी भाषा में पुरुस्कार
  • प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाएं
  • हिंदी पत्र
  • हिंदी व्याकरण
  • लोकोत्तियां एवं मुहावरे
  • विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द, अनेकार्थी शब्द, एक शब्द, तत्सम एवं तद्भव, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
  • कारक, सर्वनाम,लिंग, वचन, सर्वनाम, विशेषण, काल
  • संधि, समास, विराम चिन्ह, रस, छंद, अलंकार, अपठित प्रवाह

मूल कानून/संविधान/सामान्य ज्ञान

  • मानव अधिकार
  • राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे
  • ट्रैफिक नियम
  • आत्मरक्षा का अधिकार
  • अपराध दंड का सिद्धांत
  • कानून के बारे में ज्ञान, संविधान के बारे में ज्ञान
  • संविधान का उद्देश्य, मौलिक अधिकार, संघीय कार्यपालिका एवं विधायिका, मूल कर्तव्य
  • निर्देशक सिद्धांत
  • संवैधानिक संशोधनों के नियम और विनियम
  • अखिल भारतीय सेवा
  • महिलाओं और बच्चों से संबंधित सामाजिक कानून की जानकारी, न्यायपालिका, स्थानीय शासन, केंद्र और राज्यों के बीच संबंध
  • SC/ST ki आरक्षण
  • पर्यावरण
  • वन्य जीवन इत्यादि।

  सामान्य ज्ञान

  • भारत का इतिहास एवं संस्कृति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम
  • भारत का भूगोल, विश्व भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, भारत एवं उसके पड़ोसी देशों के बीच संबंध, पठार, घाटी, पर्यावरण
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय की जानकारी, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, मानवाधिकार, आंतरिक सुरक्षा, पुरुस्कार एवं सम्मान,  उत्तरप्रदेश की शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के बारे में जानकारी इत्यादि। 

संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा 

  • संख्यात्मक (Numerical)
  • संख्या पद्धति (Number System)
  • सरलीकरण   (Simplification)
  • दशमलव और भिन्न (Decimals & Fraction)
  • HCF और LCM 
  • अनुपात और समानुपात  (Ratio & Proportion)
  • प्रतिशत  (Percentage)
  • छूट (Discount) , औसत (Average) 
  • तालिका और ग्राफ का उपयोग (Use of Tables & Graphs)
  • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest), साधारण ब्याज (Simple Interest) 
  • लाभ और हानि (Profit & Loss)
  • कार्य और समय (Time & Work)
  • समय और दूरी (Time & Distance)
  • मेंसुरेशन (Mensuration)
  • विविध (Miscellaneous)

मानसिक योग्यता परीक्षा (Mental Ability Test)

  • तार्किक आरेख (Logical Diagrams)
  • पसंकेतिकरण (Codification)
  • संकेत संबंध विश्लेषण (Symbol Relationship Interpretation)
  • प्रत्यक्ष ज्ञान बोध (Perception Test)
  • पत्र और संख्या श्रृंखला (Letter & Number Series)
  • शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता (Word & Alphabet Analogy)
  • शब्द रचना परीक्षण (Word Formation Test)
  • समानता
  • व्यवहारिक ज्ञान परीक्षण (Common Sense Test)
  • पत्र और संख्या कोडिंग (Letter & Number Coding)
  • दिशा बोध परीक्षण (Direction Sense Test)
  • डेटा की तार्किक व्याख्या (Logical interpretation of Data)
  • तर्क की प्रबलता (Forcefulness of Argument)
  • निहित अर्थों का निर्धारण (Determinig Implied Meanings)

मानसिक क्षमता परीक्षण एवं तर्क परीक्षा

मानसिक दक्षता परीक्षा

  • जनहित (Public Interest)
  • कानून एवं शांति व्यवस्था (Law & Order)
  • सांप्रदायिक सद्भाव (Communal Harmony)
  • अपराध नियंत्रण (Crime Control)
  • विधि का शासन (Rule of Law)
  • अनुकूल की क्षमता (Ability of Adaptability)
  • व्यवसायिक सूचना (Professional Information)
  • पुलिस प्रणाली (police system)
  • मानसिक दृढ़ता (Mental Toughness)
  • अल्पसंख्यकों एवं अन्य अधिकार वालों के प्रति संवेदनशील (Sensitivity towards Minorities & Underprivileged)
  • लैंगिक संवेदनशील (Gender Sensitivity)

तार्किक परीक्षा

  • समरूपता (Analogies)
  • समानता (Similarities)
  • भिन्नता (Differences)
  • खाली स्थान भरना (Space Visualization)
  • समस्या को सुलझाना (Problem Solving)
  • विश्लेषण निर्णय (Analysis Judgement) 
  • निर्णायक क्षमता (Decision Making)
  • विभेदन क्षमता (Discrimination)
  • पर्यवेक्षण (Observation)
  • संबंध (Relationships)
  • अवधारणा (Concepts)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण ( Verbal & Figure Classification)
  • अंकगणीतिय संख्या श्रृंखला(Arithmetical Number Series)

शारीरिक दक्षता परीक्षा (UP SI Physical Efficiency Test)

जो छात्र PST परीक्षा पास कर लेते है उन्हीं उम्मीदवारों को PET लिए बुलाया जाता है। PET के लिए मानदंड निम्नलिखित है।

श्रेणी लिंगछातीऊंचाईदौड़
सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्गपुरुष79-84 Cm168 cm4.8 किमी 28 मिनट में
अनुसूचित जनजातिपुरुष77-82 Cm160 cm4.8 किमी 28 मिनट में
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्गमहिलाN/A152 cm2.4 किमी16 मिनट में
अनुसूचित जनजातिमहिलाN/A147 cm2.4 किमी 16 मिनट में

FAQ.

Q क्या UP Sub Inspector की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

Ans. नही UP Sub Inspector की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नही होती है

Q. उत्तर प्रदेश SI परीक्षा कितने चरणों में होती है ?

Ans. तीन चरणों में होता है- ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण(PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

Q. UP SI परीक्षा में कितने विषय से प्रश्न पूछे जाते है?

Ans.  4 विषय से प्रश्न पूछे जाते है, एवं प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंक का होगा।

Leave a Comment