[ssc.nic.in] SSC MTS Recruitment 2023 in Hindi: कर्मचारी चयन आयोग ने निकली MTS के 1558 पदों पर भर्ती इस Link से करे Online आवेदन

5/5 - (3 votes)

SSC MTS & Havaldar Recruitment 2023 in Hindi, SSC MTS Vacancy 2023 in Hindi, Apply Online, Eligibility, Age Limit, Official Website, Vacancy, Notification pdf , Fee, Salary, Important Dates (कर्मचारी चयन आयोग pएमटीएस हवलदार भर्ती 2023, ऑनलाइन अप्लाई, आयु सीमा, पात्रता, रिक्तियां, अधिसूचना, आवेदन शुल्क, वेतनमान, महत्वपूर्ण दिनांक) 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

कर्मचारी चयन आयोग ने MTS और Havaldar के 1558 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं\जिसके लिए कर्मचारी चयन आयोग ने 30 June 2023 को आधिकारिकता वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है इच्छुक उम्मीदवार जो MTS और Havaldar के पद के लिए आवेदन करना चाहता है वो 21/07/2023 से पहले आवेदन कर सकते हैं।

Post Name MTS & Hawaldar
Name Of The RecruitmentStaff Selection Commission
Conduct by ExamSSC
Vacancy1558
Job LocationIndia
Online Application 30/06/2023 
Last date to apply 21/07/2023
Exam DateSeptember
Exam LanguageEnglish, Hindi
Official Websitehttps://ssc.nic.in/

SSC MTS & Havaldar Recruitment 2023

SSC MTS & Havaldar Recruitment Notification PDF 2023

कर्मचारी चयन आयोग ने MTS और Havaldar के 11409 पदों को भरने की घोषणा की है उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग भर्ती की अधिसूचना को पढ़ना जरूरी है जिससे उम्मीदवारों को पात्रता मापदंड, आयु सीमा, महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके pdf डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC MTS & Havaldar Recruitment Important Dates (महत्वपूर्ण दिनांक)

कर्मचारी चयन आयोग ने MTS और Havaldar भर्ती की आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसकी अंतिम दिनांक 17/02/2023 तक है।

परीक्षा आयोजन दिनांक
निटिफिकेशन 30/06/2023
आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि 30/06/2023
आवेदन की अंतिम तिथि 21/07/2023
एडमिट कार्ड आएगा September 2023
परीक्षा की तिथि September 2023

SSC MTS & Havaldar Recruitment Vacancy 2023 (रिक्तियाँ)

कर्मचारी चयन आयोग ने MTS और Havaldar भर्ती के विभिन्न पदों के लिए आवेदन मागे है जैसे की आप निचे देख सकते है। 

पद का नाम रिक्तियाँ
MTS1198
Havaldar360
कुल रिक्तियाँ1558

SSC MTS & Havaldar Eligibility Criteria 2023 (पात्रता मापदंड)

आप SSC MTS या Hawaldar के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको निचे दी गई पात्रता मापदंड को पूरा करना पड़ेगा।  

  • Education Qualification  (शैक्षणिक योग्यता)

अगर अपने मान्यता प्राप्त किसी बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण की है तो आप MTS or Havaldar के पद के लिए आवेदन कर सकते है।

  • Age Limit 01-01-2023  (आयु सीमा 01-01-2023 )

अगर आप MTS या Havaldar के पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपकी आयु सीमा MTS के लिए 18-25 वर्ष और Havaldar के लिए 18-27 वर्ष होना अनिवार्य है। 

पद का नाम आयु सीमा 
MTS 18-25 
Havaldar18-27
  • Age relaxation (आयु सीमा में छूट)

अगर आप किसी वर्ग से सबंध रखते है तो आपको आयु सीमा में छूट भी मिलती है जैसे की आप निचे देख सकते है।

वर्ग आयु सीमा में छूट 
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (SC/ST) 5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)3 वर्ष 
भूतपूर्व सैनिक (EWS)3 वर्ष
विकलांग व्यक्ति (PWD)10 वर्ष
PWD+OBC  13 वर्ष
PWD+SC/ST15 वर्ष

SSC MTS & HavaldarSelection Process (चयन प्रक्रिया)

कर्मचारी चयन आयोग ने MTS की चयन प्रक्रिया 2 चरणों में और Havaldar की चयन प्रक्रिया 3 चरणों मे होती है जोकि आप निचे सूची मे देख सकते है।

Stage MTSHavaldar
Stage-1CBE (Computer Based Exam)CBE (Computer Based Exam)
Stage-2DocumentationPET/PST Test
Stage-3Documentation

SSC MTS & Havaldar Application Fee (आवेदन शुल्क)

कर्मचारी चयन आयोग ने UR/OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए MTS और Havaldar का आवेदन शुल्क 100 रखा है और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क माफ है जैसे की आप निचे देख सकते है।

वर्ग आवेदन शुल्क
UR/OBC  100 
SC/ST Nill 
Women Nill 
PWD Nill 
Ex-servicemen  Nill 

SSC MTS & Havaldar Apply Online 2023

अगर आप ऊपर दिए गए पात्रता मापदंड को पूरा करते हैं तो आप SSC MTS और Havaldar के पद के लिए नीचे दी गई आधिकारिकता वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Apply Linkhttps://ssc.nic.in/

ये भी पढ़े:-

FAQ

Q. 2023 में एमटीएस की भर्ती कब आएगी?

Ans: SSC MTS की भर्ती 30 जून 2023 को आएगी।

Q. SSC एमटीएस का वेतन कितना है?

Ans: 18000-22000 रुपये प्रति माह होगा।

Q. एसएससी एमटीएस 2023 का पेपर कब है?

Ans: 1 सितंबर से 29 सितंबर 2023 तक है।

Leave a Comment