SSC MTS (एमटीएस हवलदार सिलेबस) Syllabus 2024 in Hindi टॉपिक वाइज

5/5 - (2 votes)

SSC MTS Havaldar Syllabus 2023 in Hindi, SSC MTS Math, English Syllabus in Hindi, SSC MTS Negative Marking 2023 in Hindi, SSC MTS Exam Pattern and Syllabus, SSC MTS Havaldar Selection Process, Exam Pattern, SSC CBN Havaldar Syllabus (एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ पेपर 2023, एसएससी एमटीएस सिलेबस 2023 इन हिंदी)  

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

कर्मचारी चयन आयोग ने हर साल MTS के पद के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करता है उम्मीदवार लाखों की संख्या में SSC MTS Havaldar के पद के लिए आवेदन करते है जो भी उम्मीदवार SSC MTS परीक्षा की तैयारी करना चाहते है उम्मीदवारों को तैयारी शुरू करने से पहले SSC MTS के परीक्षा पेटर्न और सिलेबस को समझना जरूरी है। इसलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको SSC MTS के परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की विस्तृत जानकारी साझा कर रहे है।

SSC MTS Havaldar Syllabus
Name Of The RecruitmentStaff Selection Commission
Post Name MTS & Hawaldar
Conduct by ExamSSC
Vacancy1558
CategorySyllabus 
Exam DateSeptember 2023
Official Websitewww.ssc.nic.in

SSC MTS & Havaldar Syllabus

SSC MTS & Havaldar Selection Process 

SSC MTS और Havaldar की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होती है जोकि कुछ इस प्रकार से है

  • CBT (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट)
  • शारीरिक दक्षता (PET/PST) केवल हवलदार के लिए
  • Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)

SSC MTS & Havaldar Exam Pattern

  • कर्मचारी आयोग द्वारा SSC MTS Havaldar का परीक्षा पैटर्न कंप्यूटर आधारित परीक्षा CBT अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी। 
  • SSC MTS की एक ही परीक्षा को दो भागो सत्र-1 सत्र-2 में बाँटा गया है सत्र-1 में 120 अंकों के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि सत्र-2 में 150 अंको के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे उमीदवार को ज्ञात होना चाहिए की सत्र-1 में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) नहीं होती लेकिन सत्र-2 में प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) होती है। 
  • अंको को नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा। 
भाग 1 (Session 1)
क्रमांक संख्याविषय प्रश्नों की संख्याकुल अंक समय 
गणित (Numerical and Mathematical Ability) 2060
रीजनिंग (Reasoning Ability  and Problem-Solving) 2060
कुल 4012045 मिनट 
भाग 2 (Session 2)
क्रमांक संख्याविषय प्रश्नों की संख्याकुल अंक समय 
सामान्य अध्य्यन (General Awareness) 2575
अंग्रेजी (English Language and Comprehension) 2575
कुल 5015045 मिनट 

SSC MTS & Havaldar Syllabus in Hindi

SSC MTS परीक्षा की अच्छी तरह से तैयारी करने लिए उमीदवारो को MTS सिलेबस की टॉपिक वाइज विस्तृत जानकारी होना जरूरी है इसलिए इस आर्टिकल में हमने उमीदवारो की मदद के लिए SSC MTS परीक्षा का डिटेल वाइज सिलेबस दिया है।

Numerical and Mathematical Ability (गणित)

  • Number System
  • HCF/LCM
  • Relationship between numbers (संख्याओं के बीच संबंध)
  • Direct and inverse Proportions (प्रत्यक्ष और व्युत्क्रम अनुपात)
  • Percentage, Average (प्रतिशत, औसत)
  • Time & Work (समय और काम)
  • Profit & Loss (लाभ और हानि)
  • Interest (ब्याज)
  • Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)
  • Decimals and Fractions (दशमलव और अंश)
  • Relationship between Numbers (संख्याओं के बीच संबंध)
  • Ratio and Time (अनुपात और समय)
  • Arithmetic Number Series (अंकगणितीय संख्या श्रृंखला)
  • Simple and Compound Interest (साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज)

Reasoning Ability and Problem-Solving (रीजनिंग)

  • Alpha-Numric Series
  • Coading-Decoading
  • Analog
  • Blood Relation
  • Problem Solving
  • Decision Making
  • Analysis
  • Judgement 
  • Non-Verbal Series
  • Missing Number
  • Matrix
  • Age Calculation
  • Ranking
  • Classification

General Awareness (सामान्य अध्य्यन)

  • भारत का इतिहास 
  • भारत का भूगोल 
  • भारत का संविधान
  • सामान्य राजनीति
  • राष्ट्रीय पुरस्कार
  • पुरस्कार और सम्मान 
  • आविष्कार और खोज
  • पुस्तकें और लेखक
  • करंट अफेयर्स 
  • वित्तीय और आर्थिक समाचार
  • वैज्ञानिक खोजें
  • खेल कूद

English Language and Comprehension (अंग्रेजी)

  • Fill in the Blanks
  • Spot the Error
  • Antonyms Synontms
  • Direct/Indirect Speech
  • Phrases and Idioms
  • Spelling/Detecting misspelled words
  • Active/Passive Voice
  • One word Substitution
  • Comprehension Reading   

SSC Havaldar PET/PST

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बताया गया है की हवलदार के लिए शारीरिक दक्षता PET/PST क्या रहेगी जैसे की निचे देख सकते है।

शारीरिक दक्षता (PET/PST) पुरुष (Male)महिला (Female)  
दौड़ (Race) 1600 मीटर 15 मिनट में 1 किलोमीटर 20 मिनट में
लबाई (Height) पुरुष – 157.5 CM  महिला-152 CM   
छाती (Chest) केवल पुरुष 81-86 CM NA 
JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL HPGKINDIA

अन्य पढ़े:-

FAQ

Q. MTS Havaldar परीक्षा में कितने प्रश्न पत्र होंगे?

Ans: MTS Havaldar परीक्षा में केवल एक ही प्रश्न पत्र होता है।

Q. क्या SSC MTS पेपर 1 में कोई नकारात्मक अंकन है?

Ans: सत्र-1 में कोई (Negative Marking) नकारात्मक अंकन नहीं होगा. सत्र-2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक का (Negative Marking) नकारात्मक अंकन होगा।

Q. एमटीएस में सैलरी कितनी होती है?

Ans: एमटीएस में बेसिक सैलरी 18000/- रुपये और ग्रेड पे 1800/- रुपये होती है।

Q. SSC MTS का पेपर कब होगा?

Ans: SSC MTS का पेपर अप्रैल 2023 को होगा।

Leave a Comment