प्रफुल्ल बिल्लौर का जीवन परिचय, नेटवर्थ | Prafull Billore [MBA Chai Wala] Biography, in Hindi, Net Worth

Rate this post

प्रफुल्ल बिल्लौर एमबीए चाय वाला का जीवन परिचय, प्रफुल्ल बिल्लौर कौन हैं, जीवन परिचय, एमबीए चायवाला, फ्रैंचाइज़ी, नेटवर्थ, परिवार, शिक्षा, योग्यता, जाति, धर्म (Prafull Billore Biography in Hindi, MBA Chai Wala Biography in Hindi) (MBA Chaiwala Full form, Franchise Turnover, Price, Net Worth, Monthly Income, Education, Qualification, Family, Contact Number, Owner, Movie, Story, girlfriend, Wife, Caste, Age) 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस आर्टिकल्स में हम ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने वाले है, जो मिडिल क्लास परिवार से जुड़े होकर अपने क्रिएटिव दिमाग से अपनी पहचान लोगों के बीच बनाई है। उन्होंने कहा कि ” कोई भी कार्य छोटा नही होता है, और कार्य से बड़ा कोई भी धर्म नही होता है”। उनका यह सुविचार काफी प्रभावित सिद्ध होता है, वास्तव में कोई भी कार्य छोटा नही होता है। इस लेख में हम 27 वर्षीय प्रफुल्ल बिल्लौर की बात कर रहे है जिसे MBA चायवाला के नाम से जाना जाता है। इनके दैनिक जीवन के बारे में विस्तार से बताई गई है।

Prafull Billore Biography in Hindi, MBA Chaiwala in Hindi

Prafull Billore Biography

Table of Contents

MBA Chai Wala full FormMr Billore Ahmedabad
प्रसिद्धि का कारण (Reason for Fame)एमबीए चायवाला की दुकान
पूरा नाम (Full Name)प्रफुल्ल बिल्लौर
जन्म तारीख (Birth Date)14 जनवरी 1996
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Caste)ब्राह्मण
वर्तमान उम्र (Age)27 साल
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
जन्म स्थान (Birth Place)धार,मध्यप्रदेश
वर्तमान निवास (Current Residence)अहमदाबाद,गुजरात,भारत
पढ़ाई (Study)बीकॉम और एमबीए ड्रॉपआउट
नेटवर्थ (Net Worth)30 मिलियन 

Prafull Billore Birth (प्रफुल्ल बिल्लौर का जन्म)

प्रफुल्ल बिल्लौर का जन्म 14 जनवरी 1996 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मिडिल क्लास में, ब्राह्मण जाति में हुआ था।

Prafull Billore Family (एमबीए चाय वाला का परिवार)

माता?
पितासोहन बिल्लौर
भाईविवेक बिल्लोरे
पत्नीश्रेया बिल्लौर
बेटा मिरांस बिल्लौर

Prafull Billore Education and Early Life (प्रफुल्ल बिल्लौर की शिक्षा एवं प्रारंभिक जीवन)

प्रफुल्ल के पिता सोहन बिल्लौर चाहते थे की इनका बेटा पढ़ लिख कर कोई अच्छा सरकारी नौकरी करें, जिससे घर की आर्थिक स्थिति सुधर जाए। इंदौर के स्कूल में प्रफुल्ल बिल्लौर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त किया उसके बाद उन्होंने CAT की तैयारी की ताकि वो MBA में एडमिशन ले सके। उन्होंने 3 बार CAT की परीक्षा दी लेकिन असफल हो गए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी MBA का सपना छोड़ कर उन्होंने B.Com में एडमिशन लिया। MBA में असफल हो जाने के कारण प्रफुल्ल बिल्लौर अपने जीवन से काफी निराश एवं मायूस रहने लगे।

MBA Chai Wala Success Story (प्रफुल्ल बिल्लौर (एमबीए चायवाला) की सफलता की कहानी)

प्रफुल्ल बिल्लौर काफी मेहनत करने के बाद भी परीक्षा में असफल रहे, उसके बाद उन्होंने अपने पिता से कहा की MBA ड्रॉप करना चाहते है। उनके ख्याल में आ रहा था की कोई बिजनेस खोल लें उन्होंने मैकडॉनल्ड में भी नौकरी की। उसके बाद उन्होंने भारत के कई जगह यात्रा पर गए, यात्रा के दौरान प्रफुल्ल ने देखा की पानी और चाय एक ऐसी चीज है, जिसकी मांग अधिक है। एक दिन चाय पीते पीते उन्हे ख्याल आया की क्यों ना चाय का ही बिज़नेस खोला जाए, चाय एक ऐसी चीज है जिसकी मांग हमेशा मार्केट में हर जगह जगह में रहता है। 

उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे की वह चाय का बिज़नेस खोल सके उन्होंने झूठ बोल कर अपने परिवार से पैसे लिए की वह कोई कोर्स करना चाहते है पैसे लेकर वह अपना चाय का बिज़नेस खोला।  उन्होंने इस सफर में कई परेशानियां झेलनी पड़ी एवं बड़ी से बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, यहां तक की प्रफुल्ल बिल्लौर को अन्य चाय वाले भी धमकी दी की वह अपना चाय का बिज़नेस बंद करे अन्यथा उनका बहुत बुरा हाल होगा। इस सफर में वह बहुत मेहनत किए परंतु उनके पास कोई चाय पीने नही आते थे फिर उन्होंने खुद लोगों के पास जा कर चाय देना शुरू कर दी। शुरूआत में उन्होंने ने जितना कमाया नही उससे ज्यादा लोगों को फ्री में चाय दिया करते थे एवं बड़े बड़े लोगों को चाय दे कर उनके साथ फोटो लिया करते थे ताकि लोगों के बीच अपने चाय की पहचान बना सके। 

प्रफुल्ल ने सारी फोटो को इंस्टाग्राम पर #MBA चायवाला hashtag लगाकर फोटो पोस्ट करने लगे जिसमे सफलता भी प्राप्त हुई। उसने अपना यू ट्यूब चैनल बनाया और वीडियो अपलोड किया, लोगों को काफी पसंद आया। उन्होंने  सोचा की क्यों ना अब दुकान का कोई एक अच्छा नाम रख ले जिनसे चाय की बिक्री ज्यादा हो, उसने बहुत सारा नाम सेलेक्ट किया जिनमे से एक नाम MBA चायवाला रखा। लोगों ने शरुआत में बहुत मजाक उड़ाया की MBA करने के बाद चाय बेचना पड़ रहा है, परंतु उन्होंने किसी की बात पर भी ध्यान नहीं दिया और अपना कार्य में मेहनत करते रहे। इस तरह काफी प्रयास करने के बाद प्रफुल्ल धीरे धीरे लोगो के बीच अपनी पहचान बनाने लगे और उनके दुकान पे ग्राहकों की भीड़ होने लगी। उसके बाद हर जगह से चाय का ऑर्डर आने लगा जैसे; कार्यालय में चाय देना, कॉलेज के इवेंट्स में इत्यादि कई जगह से ऑर्डर आने लगे। 

MBA Chai Wala Achievement (प्रफुल्ल बिल्लौर को मिली उपलब्धि)

प्रफुल्ल बिल्लौर एक साधारण व्यक्ति थे परंतु उनके प्राप्ति/ उपलब्धियों ने उन्हें काफी फेमस कर दिया एवं बॉलीवुड ने इन पर फिल्म बनाने का फैसला लिया है। वर्तमान में प्रफुल्ल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय इवेंट करते है, एवं बहुत लोगों को रोजगार भी दिया और बहुत बड़ा कैफे खोला। MBA चायवाला का देश में हर जगह चाय के cafe खुल गए है अपने मेहनत के बल पर प्रफुल्ल ने करोड़पति बिजनेसमैन की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है और प्रफुल्ल बिल्लौर MBA चायवाला के नाम से काफी लोकप्रिय हो गए है।

Prafull Billore Quotes (प्रफुल्ल बिल्लौर के सुविचार)

प्रफुल्ल का कहना है की जीवन में कभी भी किसी भी कार्य को करने में हिचकिचाना नहीं चाहिए, जो भी धंधा हो बस लीगल हो काम छोटा हो या बड़ा कभी संकोच नहीं करना चाहिए। उनका मानना है, शुरुआत हमेशा छोटा धंधा से ही होता है, और धीरे धीरे व्यक्ति अपनी लगन और मेहनत से सफलता की ऊंचाई को छूता है। उन्होंने यह भी कहा यदि जब हम भूखे मरेंगे तब कोई हमे खिलाने या पैसे देने नही आयेंगे। लोग इज़्जत उसी का करते है जिन के पास पैसा होता है।

Prafull Billore Wife (प्रफुल्ल बिल्लौर की पत्नी)

प्रफुल्ल बिल्लौर की पत्नी श्रेया बिल्लौर है, एवं उनका बेटा मिरांस बिल्लौर है, इन्होंने खुद अपना फोटो पत्नी और बेटा के साथ इंस्टाग्राम पे पोस्ट किया है। प्रफुल्ल अपने परिवार एवं पर्सनल जीवन के बारे में कोई जानकारी इंटरनेट पे नही दिए है।

Prafull Billore MBA Chai Wala Net Worth (प्रफुल्ल बिल्लौर ‘एमबीए चायवाला’ नेटवर्थ)

प्रफुल्ल ने चाय का बिजनेस 8000 रुपए में झूठ बोल कर अपने पिता से पैसे ले कर खोला था। वर्तमान में इनकी वार्षिक आय 3-4 करोड़ रुपए के आसपास हो गई है, एवं इनकी सफलता दिन ब दिन आसमान छूती चली जा रही है। यू ट्यूब एवं फ्रेंचाइजी के जरिए भी इनकी कमाई होती है।

Prafull Billore Look (प्रफुल्ल बिल्लौर का लुक)

लंबाई5 फुट 10 इंच
वजन63 किलो
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
चेहरे का रंगसांवला
शारीरिक बनावटपतली

MBA Chai Wala Franchise (एमबीए चायवाला’की फ्रेंचाइजी)

MBA चायवाला की जो व्यक्ति फ्रेंचाइजी लेना चाहते है उन्हे 3 लाख से 4 लाख रूपया का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है एवं उन्हे चाय का दुकान खोलने के लिए 100 स्क्वायर फीट की जगह की अवश्यकता पड़ सकता है इनके अतिरिक्त लाइसेंस भी लेने होंगे।

MBA Chai Wala Contact Number (एमबीए चायवाला कांटेक्ट नंबर)

यदि आप प्रफुल्ल बिल्लौर के साथ किसी भी तरह का कोई डील या बातचीत करना चाहते है तो नीचे बताए गए साइट, कांटेक्ट नंबर या ईमेल आईडी पर बात कर सकते है।

फोन नंबर (Mobile No)8770565569
ईमेल (E-mail)info@mbachaiwala.com
वेबसाइट (Website)mbachaiwala.com
यू ट्यूब चैनल (YouTube)Prafull MBA CHAI WALA
इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram)prafullmbachaiwala

सिख –  प्रफुल्ल बिल्लौर के जीवन की कहानी से हमे यह सिख मिलती है, कोई भी कार्य छोटा नही होता है। यदि हम मेहनत और लगन से करे तो हमे सफलता की ओर ले जाता है। चाहे अपने जीवन में कितनी भी हार हो जाए, परंतु हार नहीं मानना चाहिए। जीवन में आनेवाले हर कठिनाइयों का सामना कर के आगे बढ़ना चाहिए तभी आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते है। इसलिए जीत की प्रशंसा करे और हार से सीखे।    

FAQ.

Q. MBA चायवाला ब्रांड किसका का है?

Ans: MBA चायवाला ब्रांड प्रफुल्ल बिल्लौर का है 

Q. प्रफुल्ल बिल्लौर का जन्म कहां और कब हुआ  

Ans: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 14 जनवरी 1996 को हुआ था।

Q. प्रफुल्ल बिल्लौर को किस नाम से जाना जाता है ?

Ans. MBA चायवाला

Leave a Comment