Nira App se Loan Kaise Le, Instant Nira App Loan in Hindi, Nira Personal Loan, (Customer care number, Interest Rate, Eligibility) नीरा लोन)
दोस्तो अगर आप भी लोन लेने की सोच रहे है तो आज हम एक ऐप के बारे में बताएंगे की इस ऐप से लोन लेने से आपको क्या फायदा है Nira App वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली ऐप है जो आपको घर बैठे तुरंत पर्सनल लोन प्रदान करती है इस ऐप के माध्यम से आप कम से कम समय में लोन ले सकते है तो चलिए जानते है की Nira App से Loan लेने के क्या क्या फायदे है।

Nira App Loan in Hindi
Table of Contents
Nira App क्या है
Nira App ऑनलाइन Digital Finance Platform है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने घर में बैठ कर Nira App को मोबाइल में Install करके इस ऐप से loan le सकते है Nira App लगभग 1 लाख को 3 महीनो से लेकर 1 साल तक देती है
नीरा ऐप के मालिक (Nira App Owner/Founder)
Nira App के Founder रोहित सेन और नूपुर गुप्ता है इन्होंने अपनी पढ़ाई IITian से पूरी की है और इन्हे Finance Industries का लगभग 10 से 12 साल तक का अनुभव भी है अपने अनुभव के साथ इन्होंने इस StartUp को लोगो के मदद करने के माध्यम से बनाया है
नीरा ऐप लोन फायदे (Nira App Loan Benefits)
- Nira App आपको घर बैठे पर्सनल लोन देती है
- इस ऐप में किसी तरह की गारंटी नहीं देनी होती है
- लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर नही लगाने होते।
- KYC के माध्यम से आप नीरा ऐप से लोन ले सकते है
- किसी तरह की Hidden Fee नही देनी होगी।
- भारत के किसी भी कोने से Loan Apply कर सकते है
- 24 घंटो में पैसे आपके खाते (Bank AC) में आ जाते है
नीरा ऐप लोन राशि (Nira App Loan Amount)
Nira App के माध्यम से आप 5000 से लेकर 1 लाख तक का लोन ले सकते है
नीरा ऐप लोन पात्रता (Nira App Loan Eligibility)
- Nira App से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 22 से 58 वर्ष तक होनी चाहिए
- Nari App से लोन लेने के लिए आप भारत के नागरिक होना आवश्यक है।
- आपका Cibil Score 681 से अधिक होना चाहिए
- Income Source होना चाहिए
- Loan Apply करने के लिए आपके पास Saving Account और Net Banking होनी चाहिए
नीरा ऐप लोन आवश्यक दस्तावेज (Nira App Loan Required Documents)
नीरा ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास नीचे दिए सभी दस्तावेज होने आवश्यक है।
- पैनकार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप
- आपकी फोटो
नीरा ऐप लोन (Nira App Loan Fee/Interest Charge)
नीरा ऐप पर आपको बहुत कम दरो पर Personal Loan मिलता है नीरा ऐप का प्रतिमाह का ब्याज 2 से 3% होता है और सालाना 26% तक हो सकता हैं लेकिन ये आपकी Credit History को ध्यान ने रख कर कम या जायदा हो सकता है।
Nira Fee & Charges
- Processing Fee – लोन लेने पर 2% तक Fee देनी होती है
- Interest – सालाना 25% माह का 2 से 3%
- Fee- सभी Charge के ऊपर 18% तक GST देना होता है।
- Charges – अगर आप EMI का समय पर भुगतान नहीं करेगे तो आपको Penalty देनी पड़ती है साथ में अगर अपने Auto Debit के लिए NACH Activate किया हुआ है तो आपको Bouncing Charge भी देना होता है।
- Payment Charges – अगर आप भुगतान करते समय wallet या कोई और Option चुनते है तो उसके लिए भी आपको अलग से भुगतान करना होता है।
नीरा ऐप लोन ऑनलाइन आवेदन (Nira App Loan Apply Online)
Step 1: सबसे पहले Nira App को Play Store से डाउनलोड करे।
Step 2: Mobile Number से Signup करे।
Step 3: अपने बारे में पूछी गई जानकारी को भरे और KYC Documents Upload करे।
Step 4: अगर आप लोन लेने के लिए Eligible है तो अब आप Loan के लिए अप्लाई कर सकते है।
Step 5: पूछी गई सभी जानकारी को भरे जैसे बैंक स्टेटमेंट, Pan Card, Aadhar Card, अन्य सभी को भर कर लोन को अप्लाई करें।
Step 6: Auto Debit के लिए NACH E-Mandate Activate करे।
Step 7: कुछ ही समय में आपको लोन के पैसे आपको बैंक अकाउंट मिल जायेगे।
Nira App Review
Nira App प्ले स्टोर में listed ऐप है जिसे 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोन किया गया है Nira App की Play Store में Rating 4.3 Star है
नीरा ऐप लोन कस्टमर केयर (Nira App Loan Customer Care)
Email ID | support@nirafinance.com |
Official Website | https://nirafinance.com/ |
WhatsApp Number | 9591196740 |
Office Address | NIRA, 2nd Floor, UrbanVault Indiranagar, 2024, 16th Main Rd, HAL 2nd Stage, Kodihalli, Bengaluru, Karnataka 560008 |
FAQ
Q. Nira App Loan से कितना लोन मिलता है?
Ans: Nira App पर 5000 से लेकर 1 लाख तक का लोन मिलता है।
Q. Nira App Loan में कितना ब्याज लगता है?
Ans: Nira App मे आपको 3% से लेकर 25% तक का ब्याज लगता है लेकिन यह आपके Tenor पर Depand करता है।
Q. Nira App Loan से कितने दिन के लिए लोन ले सकते है?
Ans: Nira App से आपको 3 महीने से लेकर 1 साल तक का लोन मिल सकता है।