NEET (नीट सिलेबस) Syllabus 2024 in Hindi टॉपिक वाइज PDF Download

4.5/5 - (32 votes)

NEET Syllabus 2023 in Hindi, NEET Syllabus pdf in Hindi, NEET Chemistry, Biology, Physics Syllabus in Hindi, NEET Exam Pattern Hindi, NEET Syllabus 2024 in Hindi (नीट एग्जाम सिलेबस इन हिंदी 2023, नीट सिलेबस इन हिंदी)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

NEET की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की एकल अंडर ग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा है, जिसके  कारण इसकी अधिक मांग है। विद्यार्थी NEET की तैयारी में महीनों से लगे रहते है। परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को सफलता प्राप्त करने के लिए सिलेबस को पढ़ना, समझना इत्यादि की जानकारी विस्तार से करनी चाहिए। यदि छात्र को सिलेबस का पता ही नही हो, तो परीक्षा में अच्छा नहीं कर सकते है। उम्मीदवारों को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सिलेबस के आधार पर ही पढ़ाई और रिवीज़न करना चाहिए। इस लेख से आपको NEET का सिलेबस, पैटर्न, चयन प्रकिया इत्यादि की जानकारी पूर्ण रूप से प्राप्त कर सकेंगे।

NEET Syllabus 2023 in Hindi
सगठन का नामराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA)
परीक्षा का नामराष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET)
प्रश्नों की संख्या180 प्रश्न
कुल अंक720 अंक
समयतीन घंटे (3 Hour)
विषय भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान 
प्रश्नों के प्रकारबहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ)
परीक्षा मध्यम ऑफलाइन (Offline)

NEET Syllabus

NEET Selection Process

NEET का Selection Process मुख्यतः एक ही चरणों में होता है। यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम द्वारा लिया जाता है।

NEET Exam Pattern

  • NEET परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है।
  • NEET परीक्षा में 3 विषय में से प्रश्न पूछे जाते है।
  • सही उत्तर लिखने पर 4 अंक मिलते है।
  • गलत उत्तर पर 1/4 नंबर  नेगेटिव मार्किंग है।
  • नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रत्येक विषय से 2 खंड होंगे। खंड A मे 35 प्रश्न और खंड B मे 15 प्रश्न पूछे जाते है। खंड B से केवल 10 प्रश्न ही हल करना है।
  • इस परीक्षा में 200 बहुवैकल्पीय प्रश्न होंगे, जो प्रत्येक सही प्रश्न 4 अंकों का होता है।
  • यह ऑफलाइन परीक्षा है, जो केवल पेन और पेपर पर आधारित OMR sheet पे बॉल प्वाइंट पेन का प्रयोग कर लिखा जाता है।
  • उम्मीदवारों को प्रश्न हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है।
क्रमांक संख्याविषयखंडप्रश्नों की संख्या अंकसमय
1भौतिकी विज्ञान (Physics)खंड A, खंड B50180
2रसायन विज्ञान Chemistryखंड A, खंड B50180
3वनस्पति विज्ञान (Botany)खंड A, खंड B50180
4जीव विज्ञान(Zoology)खंड A, खंड B50180
कुल2007203 घंटे

NEET Syllabus In Hindi

NEET सिलेबस के अंतर्गत 3 विषय से प्रश्न पूछे जाते है। इन  विषय को टॉपिक के सिलेबस के आधार पर पढ़ कर और रिवीजन कर के अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है। जिनके बारे में नीचे विस्तार से समझाया गया है। भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और जीव विज्ञान)

भौतिकी विज्ञान (Physics)

कक्षा 11 का सिलेबसकक्षा 12 का सिलेबस
भौतिक जगत और मापन (Physical world & measurement)स्थिरवैधुतिक (Electrostatics)
गति के नियम (Laws of motions)विद्युत धारा (Current electricity)
गतिकी। (Kinematics)विद्युत चुम्बकीय तरंगें (Electromagnetic waves) 
कार्य, ऊर्जा और शक्ति (Work, Energy & Power)वैधुत चुम्बकीयप्रेरण और प्रत्यावर्ती धारा (Electromagnetic induction & alternating currents) 
कणों और कठोर शरीर की प्रणालियों की गति (Motion of system of particles & rigid body)वर्तमान और चुम्बकत्व के चुम्बकीय प्रभाव(Magnetics effects of current & magnetism)
गुरुत्वाकर्षण (Gravitation)प्रकाशिकी (Optics)
थोक पदार्थ के गुण( Properties of bulk matter)विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत पद्धति (Dual nature of matter & radiation)
ऊष्मप्रवैगिकी (Thermodynamics)परमाणु और नाभिक (Atoms & nuclei)
दोलन और लहर (Oscillations & waves)इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (Electronic devices)
आदर्श गैस और गतिज सिद्धांत का व्यवहार(Behaviour of perfect gas & kinetic theory)

रसायन विज्ञान (Chemistry)

कक्षा 11कक्षा 12
रसायन विज्ञान की कुछ मूल अवधारणाएं (Some basic concepts of chemistry)ठोस अवस्था (Solid state)
परमाणु की संरचना ( structure of atom)विलयन  (Solution)
तत्वों का वर्गीकरण एवं गुणधर्मों की अवर्तिता (Classification of elements & periodicity in properties)विद्युतरसायन (Electrochemistry)
रसायनिक बंधन और आण्विक संरचना (Chemical bonding & molecular structure)रसायनिक बलगतिकी (Chemical kinetics)
द्रव्य की अवस्थाएं – द्रव और गैस (States of matters –  liquid & gas)पृष्ठ रसायन (Surface chemistry)
उष्मगतिकी (Thermodynamics)P – ब्लॉक तत्व (P – block elements)
साम्यावस्था (Equilibrium)D & F – ब्लॉक तत्व (D & F – block elements)
अपचय प्रतिक्रिया (Redox reaction)उपसहसंयोग यौगिक (Coordination compounds)
हाइड्रोजन (Hydrogen)हैलोएल्कनेस और हैलोएरीन 
S – ब्लॉक तत्व (S – block elements)अल्कोहल, फेनॉल और इथर्स 
P – ब्लॉक तत्व (P – block elements)एल्डिहाइडस, केटोन्स और कार्बोक्सिलिक एसिड
कार्बनिक रसायन – कुछ बुनियादी सिद्धांत और तकनीक (Organic chemistry – Some basic principles & Techniques)नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक(Organic compounds containing nitrogen)
हाइड्रोकार्बन (Hydrocarbons)जैव अणु ( Biomolecules)
पर्यावरण रसायन (Environmental chemistry)बहुलक (Polymers)
दैनिक जीवन में रसायन (Chemistry in everyday life)
तत्वों के निष्कर्षण के सिद्धांत और प्रक्रम (General principles & Process of isolation of elements)

जीव विज्ञान (Biology)

कक्षा 11कक्षा 12
जीव जगत में विवधता (Diversity in living world)प्रजनन (Reproduction)
पौधे एवं प्राणियों में संरचनात्मक संगठन (Structural organisation in animals & plants)अनुवांशिकी तथा विकास (Genetics & evolution)
कोशिका : संरचना एवं कार्य (cell: structure & function)मानव कल्याण में जीव विज्ञान (Biology & human welfare)
पादप/ पौधे कार्यकीय (Plant physiology)जैव प्रौद्योगिकी और इसके उपयोग (Biotechnology & its application)
मानव मनोविज्ञान (Human physiology)पारिस्थितिकी और पर्यावरण(Ecology & environment) 

Best Books for Neet Preparation

Best Books for NEET Biology

S. NoBooks NameAuthorEnglish Medium Buy Now
1NCERT Biology for Class XI & XIINCERT Amazon Link
2NCERT at your FINGERTIPS – BiologyMTG Editorial BoardAmazon Link
3Biohack for Class XI & XIIParth GoyalAmazon Link
4BiologyNCERTAmazon Link

Best Books for NEET Physics 

S. No.Books NameAuthorEnglish Medium Buy Now
1NCERT Physics for Class XI & XIINCERT Amazon Link
2Errorless PhysicsAmazon Link
3NCERT at your FINGERTIPS – PhysicsMTG Editorial BoardAmazon Link
4Concepts of Physics by HC Verma Part I & II with SolutionsH. C. VermaAmazon Link
5D C Pandey Objective Physics for NEET Vol 1 & 2D C PandeyAmazon Link 

Best Books for NEET Chemistry 

S. NoBooks NameAuthorEnglish Medium Buy Now
1NCERT Chemistry for Class 11 & 12NCERT Amazon Link
2NCERT at your FINGERTIPS – Chemistry MTG Editorial BoardAmazon Link

NEET Exam Language

NEET की परीक्षा, लोगों के स्थान (Location) के अनुसार 13 भाषाओं में होता है, भाषाओं के नाम नीचे दिए गए है – 

  • अंग्रेजी (शहरों और केंद्रों के अनुसार)
  • हिंदी (शहरों और केंद्रों के अनुसार)
  • उर्दू ( शहरों और केंद्रों के अनुसार)
  • मराठी (महाराष्ट्र)
  • बंगाली (पश्चिम बंगाल)
  • गुजराती (गुजरात)
  • तमिल (तमिलनाडु)
  • तेलुगु (आंध्र प्रदेश)
  • कन्नड़ (कर्नाटक)
  • ओरिया (ओडिसा)
  • असमिया (असम)
  • पंजाबी (पंजाब)
  • मलयालम (केरल)

ये भी पढ़े:-

JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL HPGKINDIA

FAQ

Q. NEET की परीक्षा में नकारात्मक अंकन की क्या प्रकिया है ?

Ans: प्रत्येक सही उत्तर के लिए +4 और गलत उत्तर के लिए -1 अंक काट लिए जायेंगे।

Q. NEET परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाते है?

Ans: NEET परीक्षा में 180 प्रश्न पूछे जाते है।

Q. क्या NEET परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है ?

Ans: हां, 200 बहुविकल्पीय प्रश्न रहेंगे, प्रत्येक प्रश्र 4 अंक के होंगे और खंड B से छात्र को 15 प्रश्न में केवल 10 प्रश्न को अपने पसंद के अनुसार हल करे।

Leave a Comment