स्कूल छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र | Application For School/Office Leave in Hindi

3/5 - (2 votes)

Application For Leave in Hindi, Application in Hindi for Leave (स्कूल छुट्टी के लिए आवेदन पत्र, अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र, छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी कंपनी, 1,2,3 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

हमलोग चाहे स्कूल के विद्यार्थी हो या कॉलेज के यहां तक कि संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी को भी छुट्टी के लिए अवकाश पत्र (Leave Letter) देना होता है। बहुत से ऐसे छात्र है जिन्हे आवेदन पत्र लिखने का तरीका नही जानते है। परीक्षाओं में भी हमेशा एप्लीकेशन लिखने के लिए आता है, और कई छात्रों को लिखने का तरीका नही पता होता है। बिना फॉर्मेट का एप्लीकेशन सही नही होता है चाहें आप बॉडी पार्ट कितना ही अच्छा क्यों नही लिखे हो। एप्लीकेशन लिखते समय पूरी नियमो का पालन कर के लिखना चाहिए क्योंकि इन पत्रों को संस्थानों, कॉलेजों, स्कूलों इत्यादि में जमा करना होता है। इस लेख से आपको एप्लीकेशन लिखने के तरीके के साथ साथ एप्लीकेशन के प्रकार भी बताया गया है।

Application For Leave in Hindi

Application For Leave

आवेदन पत्र के प्रकार (Types Of Application Letter)

पत्र दो प्रकार के होते है: औपचारिक और अनौपचारिक पत्र। जिनका उपयोग अलग अलग जगह के लिए होता है।

  • औपचारिक पत्र (Formal Letter): यह पत्र उन्हें लिखे जाते है जिनसे हमारा कोई निजी संबंध न हो। यह पत्र अधिकारी, ऑफिस, सरकारी डिपार्टमेंट, प्राइवेट कंपनी, इंस्टीट्यूशन और निगम निकाय इत्यादि को लिखा जाता है। इन पत्रों को लिखते समय ध्यान रहे की गलती नहीं होना चाहिए और कम से कम शब्दों में लिख कर अपनी बात पूरी करे।
  • अनौपचारिक पत्र (Informal Letter): यह पत्र हमलोग उन्हे लिखते हैं जिनसे हमारा व्यक्तिगत संबंध हो। जैसे, माता – पिता,  रिश्तेदारों, दोस्तों, सेज संबंधियों या जान पहचान के लोगों को लिखा जाता है। यह पत्र लोगों का हालचाल पूछने, सूचना देने या निमंत्रण देने के लिए लिखा जाता है। इन पत्रों को लिखते समय भाषा का उपयोग में थोड़ा ढील कर सकते है, और ज्यादा से ज्यादा शब्दो में भी लिख सकते है।

औपचारिक पत्र के प्रकार (Types Of Informal Latter)

औपचारिक पत्र निम्न प्रकार के होते है

  • कार्यालयी पत्र: यह पत्र किसी काम हेतु सरकारी अफसरों या अधिकारियों, ऑफिसों, स्कूलों या कॉलेजों के अध्यापकों या प्रधानाचार्य को लिखा जाता है।
  • प्रार्थना पत्र: इस पत्र में अपनी बात रखने के लिए निवेदन या प्रार्थना करने के लिए लिखा जाता है। छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र और शिकायत के लिए सरकारी विभाग या प्रधानाचार्य को लिखा जाता है।
  • व्यवसायिक पत्र: ऐसे पत्र जिसमे अपने समान को बेचने और खरीदने या पैसे के लेन देन के लिए व्यापारी, दुकानदारों और कंपनी आदि के लिए लिखा जाता है।

औपचारिक पत्र के अंग

औपचारिक पत्र के निम्नलिखित अंग होते है।

  • पत्र लिखते समय पत्र की शुरुआत हमेशा ‘सेवा में’ लिख कर, प्राप्त करने वाले का नाम तथा पता से शुरू करे।
  • विषय: जिस विषय के बारे में लिखा जा रहा है, उस शब्द को वाक्य में संकेत करे।
  • संबोधन: जिसे पत्र लिखा जा रहा है उसे महोदय या माननीय जैसे शिष्टाचार शब्द का उपयोग कर के लिखे।
  • विषय वस्तु: इसके अंतर्गत दो भाग होते है- 
    • पहला भाग – ‘सविनय निवेदन यह है की’, वाक्य से शुरू कर के अपनी समस्या के बारे में लिखे।
    • दूसरा भाग – आपसे नम्र निवेदन है की, लिख कर आप उनसे जो उम्मीद रखते हैं वो लिखे।
  • नाम व हस्ताक्षर: कष्ट या धन्यवाद के लिए क्षमा जैसे शब्द का प्रयोग करे और अंत में प्रार्थी या भवदीय लिखकर अपना हस्ताक्षर और उसके नीचे अपना नाम लिखे।
  • प्रेषक का पता: मोहल्ला, इलाका, गली, पिनकोड लिखे।
  • दिनांक:  जिस दिन यह पत्र दे रहे उस दिन का तारीख लिख कर अपना पत्र पूरा करे।

पत्र लिखते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए

  • आप पत्र में जो भी लिखें वो साफ और सरल भाषा में होना चाहिए। ताकि जिसे आप पत्र लिख रहे है उन्हे समझने में आसानी हो और आपकी छुट्टी की स्वीकृति की संभावना बढ़ जाए।
  • लिखते समय ध्यान रहे की कोई गलती नहीं हो। लिखने के बाद एक बार अवश्य पढ़ ले की कोई गलती तो नही रह गई।
  • पत्र ज्यादा शब्दो मे नहीं होना चाहिए। कम से कम शब्दों में लिख कर अपनी बात पूरी करे, और पढ़ने वालों को प्रभावशाली लगे। 
  • पत्र एक ही पृष्ठ में लिखा होना चाहिए।

आवेदन पत्र कैसे लिखे? 

दोस्तों, इसकी जानकारी ऊपर बताई गई है। यदि आपने साफ साफ सही तरीके से पत्र लिखे है तो इसका प्रभाव शिक्षकों पर भी पड़ता है एवं परीक्षा में भी अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है। दोस्तों यदि आपको स्कूल से किसी कारणवश छुट्टी लेने के लिए पत्र लिखना है तो विषय में उस कारण को बताएंगे जैसे मेरा तबियत खराब है, शादी में जाने के लिए छुट्टी लेना हो। जिस कारण से आपको छुट्टी लेना है उस कारण को विषय में लिखना है, और कब से कब तक के लिए छुट्टी लेना है वो भी डिटेल्स के साथ कम से कम शब्दों में लिखे। जब भी आप किसी को पत्र लिखते हो तो प्लेन पेपर यानी अनरूल्ड शीट में लिखना है।

तो चलिए दोस्तों आपको उदाहरण के साथ बताने जा रहा हूं किस तरह से स्कूलों से छुट्टी  के लिए या ऑफिसों से किसी कारणवश छुट्टी के लिए पत्र लिखा जाता है। मुझे उम्मीद है इस उदाहरण से आप सही से पत्र लिखने का तरीका जान सकते है।

तबियत खराब या बुखार हो जाने के कारण स्कूल से छुट्टी लेने के लिए प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखे।

सेवा में, 

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

संत जोसेफ स्कूल

पटना

दिनांक – 31/05/2023

विषय – बुखार होने के कारण छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

आदरणीय महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं प्रेरणा आपके विद्यालय की वर्ग 9 की छात्र/छात्रा हूं। मुझे पिछले 3 दिन से बुखार है। डॉक्टर ने मुझे आराम करने को कहा है। मैं अधिक अस्वस्थ होने के कारण दिनांक xx/xx/xxxx से xx/xx/xxxx तक विद्यालय आने में असमर्थ हूं। अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे चार दिनों की छुट्टी देने के कृपा करे। जिसके लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूंगी।

आपकी आज्ञाकारी छात्रा

नाम – प्रेरणा

वर्ग – 9

रोल नंबर – 52

अपने ऑफिस के मैनेजर से छुट्टी लेने के लिए पत्र लिखे।

सेवा में, 

श्रीमान मैनेजर महोदय

……ऑफिस, कोलकाता

विषय – 4 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं विजय आपके ऑफिस का कंप्यूटर ऑपरेटर हूं। कल रात को मेरे पिताजी का अचानक से तबियत खराब हो गया। इस कारण मुझे घर जाना पड़ा, और मैं ऑफिस में इस बारे में दरखास्त नहीं दे सका। अतः श्रीमान से निवेदन है की मुझे आप xx/xx/xxxx से xx/xx/xxxx तक छुट्टी देने की कृपा करे, जिसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी

नाम – विजय

पद – 

दिनांक 

हस्ताक्षर

FAQ

Q. स्कूल से छुट्टी हेतु आवेदन पत्र किस-किस विषय पर लिखे जा सकते हैं ?

Ans: तबियत खराब होने के कारण, किसी आवश्यक कार्य होने की वजह से, शादी में जाने के लिए।

Q. पत्र लेखन कितने प्रकार के होते है ?

Ans. दो प्रकार के होते है: औपचारिक(Formal) और अनौपचारिक पत्र (Informal)

Q. छुट्टी के लिए आवेदन पत्र छात्रों को कैसे पेपर में लिखना होगा ?

Ans: यदि छात्र छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना चाह रहें हैं तो छात्रों प्लेन पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Comment