Post Office Vacancy 2023 in Hindi: डाक विभाग में निकली 30 हजार पदों पर सरकारी नौकरी 10वी पास वालो बिना परीक्षा के पाए

3.8/5 - (18 votes)

Indian Post office recruitment 2023 in Hindi, UP, MP, HP, PB Post Office Vacancy 2023 in Hindi, Apply Online, Eligibility, Age Limit, Official Website, Vacancy, Notification pdf , Fee, Salary, Important Dates पोस्ट ऑफिस वैकेंसी 2023 लास्ट डेट, पोस्ट ऑफिस भर्ती फॉर्म, पोस्ट ऑफिस भर्ती 2023, ऑनलाइन आवेदन , आयु सीमा, पात्रता, रिक्तियां, अधिसूचना, आवेदन शुल्क, वेतनमान, महत्वपूर्ण दिनांक) 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के 30041 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं जिसके लिए भारतीय डाक विभाग ने 3 अगस्त 2023 को आधिकारिकता वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है इच्छुक उम्मीदवार जो ग्रामीण डाक सेवक GDS के पद के लिए आवेदन करना चाहता है वो 23 अगस्त 2023 से पहले आवेदन कर सकते हैं। 

Indian Post office recruitment 2023
Post Name BPM/ABPM
Name Of The RecruitmentIndian Post 
Vacancy30041
Job LocationIndia
Online Application3 August 2023 
Last date to apply23 August 2023
Official Websitehttps://indiapostgdsonline.gov.in/

Indian Post office Recruitment 2023

Indian Post GDS Recruitment Notification pdf 2023

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के 30041 पदों को भरने की घोषणा की है उम्मीदवारों को भारतीय डाक विभाग भर्ती की अधिसूचना को पढ़ना जरूरी है जिससे उम्मीदवारों को पात्रता मापदंड, आयु सीमा, महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके pdf डाउनलोड कर सकते हैं।

Indian Post GDS Recruitment Important Dates (महत्वपूर्ण दिनांक)

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS)  भर्ती की आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसकी अंतिम दिनांक 23 अगस्त 2023 तक है।

परीक्षा आयोजन दिनांक
निटिफिकेशन 1 अगस्त 2023 
आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि 3 अगस्त 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2023

Indian Post GDS Recruitment Vacancy 2023 (रिक्तियाँ)

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) और अन्य के 30041 पदों के लिए आवेदन मागे है। 

पद का नाम रिक्तियाँ
BPM
ABPM/DakSevak  
कुल रिक्तियाँ30041

Indian Post GDS Eligibility Criteria पात्रता मानदंड 2023

भारतीय डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको निचे दी गई पात्रता मापदंड को पूरा करना पड़ेगा। 

  • Education Qualification  (शैक्षणिक योग्यता)

अगर अपने मान्यता प्राप्त किसी बोर्ड या विश्वविद्यालय से विषय अंग्रेजी और गणित में कक्षा 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण की है तो आप ग्रामीण डाक सेवक के पद के लिए आवेदन कर सकते है।

  • Age Limit 1 Aug 2023 (आयु सीमा 1 Aug 2023)

अगर आप ग्रमीण डाक सेवक (GDS) पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपकी आयु सीमा 18-40  वर्ष होना अनिवार्य है।

  • Age relaxation (आयु सीमा में छूट)

अगर आप किसी वर्ग से सबंध रखते है तो आपको आयु सीमा में छूट भी मिलती है जैसे की आप निचे देख सकते है।

वर्ग आयु सीमा में छूट 
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (SC/ST) 5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)3 वर्ष 
विकलांग व्यक्ति (PWD)10 वर्ष
PWD+OBC  13 वर्ष
PWD+SC/ST15 वर्ष

Indian Post GDS Salary (वेतन)

भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार BPM का वेतन मान 12000 से लेकर 29380 रखा है और ABPM/Dak Sevak  का वेतनमान 10000 से लेकर 24470 रखा गया है।

Indian Post GDS Application Fee (आवेदन शुल्क)

भारतीय डाक विभाग ने UR/OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) का आवेदन शुल्क 100 रखा है और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क माफ है जैसे की आप निचे देख सकते है।

वर्ग आवेदन शुल्क
UR/OBC  100 
SC/ST Nill 
Women Nill 
PWD Nill 
Ex-servicemen  Nill 

Indian Post GDS Apply Online 2023

अगर आप ऊपर दिए गए पात्रता मापदंड को पूरा करते हैं तो आप ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद के लिए नीचे दी गई आधिकारिकता वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Apply LinkApply Here
JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL HPGKINDIA

FAQ

Q. India Post recruitment 2023 के लिए कितनी रिक्तियां जारी की गई हैं?

Ans: India Post GDS Recruitment 2023 के लिए जारी रिक्तियों की कुल संख्या 30041है।

Q. India Post Office Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans: India Post Office Recruitment 2023 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2023 तक है।

Q. Indian Post Office (BPM/ABPM) के लिए Education Qualification क्या है?  

Ans: Indian Post Office BPM/ABPM के लिए Education Qualification 10वी पास रखी गई है।

अन्य पढ़े:-

Leave a Comment