IBPS RRB Clerk Syllabus 2023 in Hindi | ऑफिस असिस्टेंट के लिए क्लर्क सिलेबस 2023,और परीक्षा पैटर्न

Rate this post

IBPS RRB Clerk Syllabus 2023 in Hindi, IBPS Office Assistant Syllabus,  Prelims, Mains Syllabus, pdf Download, Exam Pattern (क्लर्क सिलेबस 2023, परीक्षा पैटर्न)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

IBPS (Institute of banking personnel selection)  ने 1 जून 2023 को IBPS RRB (ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक) नोटिफिकेशन 2023 जारी कर दिया है। IBPS ने ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) और ऑफिसर स्केल, I, II, III के पदों के लिए बैंक क्लर्क, बैंक PO तथा बैंक SO पदों पर भर्ती के लिए प्रत्येक वर्ष परीक्षा का आयोजन करता है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए इच्छुक है वो आवेदन कर सकते है, उनके लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। IBPS RRB परीक्षा अगस्त 2023 में होगा, जो दो भाग में आयोजन किया जाता है: प्रीलिम्स और मेंस।

परीक्षा देने से पहले परीक्षा का सिलेबस, टॉपिक को विस्तार से पढ़ना और समझना चाहिए। बिना सिलेबस जाने आप कोई भी परीक्षा पास नही कर सकते है। इस आर्टिकल्स से आपको सिलेबस की पूरी जानकारी मिलेगी।

IBPS RRB Clerk Syllabus 2023 in Hindi
OrganizationInstitute of Banking Personnel Selection
Exam NameIBPS RRB
PostPO, Clerk, Officer Scale ll, lll etc
Vacancies 9075
Category Syllabus
Education Qualification Graduation
Official Websitehttps://www.ibps.in/

IBPS RRB Clerk Syllabus

IBPS RRB Clerk Selection Process 

किसी भी परीक्षा में बैठने से पहले आपको परीक्षा का चयन प्रकिया पता होना चाहिए। यह परीक्षा मुख्यता तीन चरणों में होता है।

  • प्रीलिम्स
  • मेंस
  • मेरिट सूची

IBPS RRB Clerk Exam Pattern

उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा का आधार पर किया जाता है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन मेंस परीक्षा में प्रत्येक विषय में न्यूनतम अंक प्राप्त करना है एवं प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

  • यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ पैटर्न में ऑनलाइन आयोजित किया जाता है।
  • इस परीक्षा के सभी खंड अंग्रेजी और हिंदी दोनो भाषा में प्रश्न रहेंगे।
  • इस प्रक्रिया में सेक्शनल के साथ साथ ओवरऑल कटऑफ के आधार पर चयन किया जाएगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ अंक का नेगेटिव मार्किंग होती है।

IBPS RRB Clerk Prelims Exam Pattern

IBPS RRB प्रीलिम्स की परीक्षा पैटर्न नीचे बताया गया है जिसे पढ़ कर आप आसानी से समझ सकते है।

  • प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 45 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • प्रीलिम्स परीक्षा में 80 प्रश्न पूछे जायेंगे जो कुल 80 अंको के होते है।
  • प्रीलिम्स परीक्षा में दो विषय से प्रश्न पूछे जाते है।

प्रीलिम्स के लिए परीक्षा पैटर्न नीचे टेबल द्वारा बताया गया है।

खंडप्रश्नों की संख्याअंकअवधि
रीजनिंग4040
न्यूमेरिकल एबिलिटी4040
कुल808045

IBPS RRB Clerk Mains Exam Pattern

जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा पास कर लेते है वो मेंस परीक्षा में बैठ सकते है।

  • परीक्षा की कुल समय 2 घंटे का होगा।
  • मेंस परीक्षा में 5 विषय से प्रश्न पूछे जाते है, प्रत्येक विषय से 40 प्रश्न पूछे जाते है।
  • मेंस परीक्षा में कुल 200 अंकों का प्रश्न होगा।

मेंस परीक्षा का पैटर्न नीचे टेबल द्वारा बताया गया है।

खंडप्रश्नों की संख्याअंकअवधि
रीजनिंग4050
न्यूमेरिकल एबिलिटी4050
जनरल अवेयरनेस4040
अंग्रेजी/हिंदी भाषा4040
कंप्यूटर4020
कुल2002002 घंटा

IBPS RRB Syllabus in Hindi

IBPS RRB क्लर्क परीक्षा में जिन विषयों से प्रश्न पूछे जाते है उनके बारे में नीचे बताया गया है।

  • मात्रात्मक रुझान
  • विचार
  • अंग्रेजी/ हिंदी भाषा
  • वित्तीय जागरूकता
  • सामान्य जागरूकता
  • कंप्यूटर ज्ञान

Quantitative Aptitude

  • संख्या प्रणाली
  • समय और कार्य
  • उम्र की समस्या
  • दशमलव भाग
  • HCF/LCM
  • प्रतिशत
  • साधारण और चक्रवृद्धि  ब्याज
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समानुपात
  • सरलीकरण
  • लाभ और हानि 
  • साझेदारी
  • औसत
  • आंकड़ा निर्वाचन

Reasoning

  • सीरीज टेस्ट
  • निर्णय लेना
  • कारण और प्रभाव
  • अभिकथन और कारण
  • दिशा परीक्षण
  • रैंकिंग और समय
  • कथन और धारणा 
  • कथन और निष्कर्ष
  • बैठने की व्यवस्था
  • चित्र श्रृंखला
  • शब्द गठन

English Language

  • Idioms & Phrases
  • Reading Comprehension
  • Rearrangement of sentences
  • Cloze Test
  • Error Detection
  • One Word Substitution
  • Jumbled Words
  • Fill in the Blanks
  • Phrase Substitution

Hindi Language

  • पैराग्राफ
  • व्याकरण
  • एरर स्पोटिंग
  • रिक्त स्थान भरे
  • विलोम और समानार्थी
  • समझबुझ कर पढ़ना

Computer

  • नेटवर्किंग
  • सॉफ्टवेयर/हार्डवेयर
  • कंप्यूटर का इतिहास
  • MS ऑफिस
  • संख्या प्रणाली और रूपांतरण
  • इंटरनेट
  • डेटाबेस
  • शॉर्टकट कुंजियां
  • कंप्यूटर भाषाएं
  • सुरक्षा उपकरण
  • इनपुट/आउटपुट डिवाइस

General Awareness

  • देश, राजधानी और मुद्राएं
  • भारत और अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स
  • बैंकिंग शर्ते और संक्षिप्ताक्षर
  • किताबें और लेखक
  • भारतीय रिजर्व बैंक
  • वित्त
  • राजकोषीय नीतियां
  • बैंकिंग जागरूकता
  • भारत में बैंकिंग का इतिहास
  • राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभ्यारण्य
  • खेल
  • पुरुस्कार
  • कृषि
  • बजट

Financial Awareness

  • संगठन जमा क्रेडिट
  • बैंक खाते और विशेष व्यक्ति
  • NPA
  • उन्नत गैर निष्पादित आस्तियां
  • खराब ऋण
  • ऋण
  • बेसल I
  • बेसल II
  • संपत्ति पुनर्निर्माण
  • कंपनियां
  • ऋणों का पुनर्गठन
  • जोखिम प्रबंधन
  • समझौते

अन्य पढ़े:-

FAQ

Q. IBPS RRB क्या है?

Ans: IBPS RRB बैंकिंग कार्मिक ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक संस्थान है।

Q. क्या IBPS RRB परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

Ans: हां, IBPS RRB परीक्षा में 0.25 का नेगेटिव मार्किंग है।

Q. IBPS RRB क्लर्क परीक्षा में कितने पेपर होते हैं?

Ans: IBPS RRB क्लर्क परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं।

Leave a Comment