Daily Current Affairs in Hindi, Banking, SSC MTS, CHSL, CGL, Railway, NTPC,

Q. चंद्रयान-3 के लैंडिंग स्थल का नाम शिवशक्ति प्वाइंट रखा गया है।
Q. 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जाएगा।
Q. अखिलेश कुमार मिश्रा ने ‘ड्रंक ऑन लव : द लाइफ, विजन एंड सॉन्स ऑफ कबीर’ पुस्तक लिखी है।
Q. स्वच्छ वायु सर्वेक्षण- 2023 में पहला स्थान नई दिल्ली ने हासिल किया है।
Q. BHEL ने बिजली संयंत्रों में नाइट्रोजन ऑक्साइड के उत्सर्जन को रोकने के लिए भारत का पहला उत्प्रेरक सेट बनाया है।
Q. उत्तर प्रदेश ने 1000ml से कम प्लास्टिक की पानी की बोतल पर प्रतिबंध लागू किया है।
Q. नेपाल के राष्ट्रपति ने विशोम्भर श्रेष्ठ को मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया है।
Q. सुधांशु धूलिया हाल ही में UIDAI के पार्ट टाइम चेयरमैन बने हैं।
Q. तेलंगाना सरकार ने हाल ही में ‘इंडिया फॉर वुमन’ अभियान शुरू किया है।