CRPF Head Constable Syllabus 2023 in Hindi | सीआरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस

Rate this post

CRPF Constable Syllabus 2023 In Hindi, CRPF Head Constable Syllabus in Hindi, CRPF Constable Tradesman Syllabus 2023, CRPF Constable Exam Pattern (सीआरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस, चयन प्रकिया, सीआरपीएफ सिलेबस इन हिंदी)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने CRPF भर्ती के लिए लाखों उम्मीदवारों के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। यदि आप अपना इस पद में कैरियर बनाना चाहते है तो आवेदन करने से पहले CRPF कांस्टेबल परीक्षा देने के लिए इसके सिलेब्स, पैटर्न एवं चयन प्रकिया, शैक्षिक योग्यता, राष्ट्रीयता  इत्यादि का जानना जरूरी है। इस लेख से आपको इससे संबंधित सारी जानकारी प्राप्त होगी।

CRPF Constable Syllabus In Hindi
सगठन का नामकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
परीक्षा का नामकांस्टेबल 
प्रश्नों की संख्या100 प्रश्न
कुल अंक100 अंक
समय90 मिनट (90 Mints)
प्रश्नों के प्रकारबहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ)
परीक्षा मध्यम ऑनलाइन (Online)
आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in

CRPF Constable Syllabus

CRPF Constable Selection Process (चयन प्रकिया)

CRPF कांस्टेबल का चयन प्रकिया मुख्यतः पांच चरणों में होता है।

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  • स्किल परीक्षा
  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

CRPF Constable Exam Pattern

  • यह परीक्षा ऑनलाइन मध्यम द्वारा कराया जाता है।
  • बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है एवं हिंदी और अंग्रेजी विषय में किसी एक विषय को चुन सकते है।
  • CBT परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जो 100 अंकों के होते है।
  • इस परीक्षा में 0.25 का नेगेटिव मार्किंग भी है।
  • उम्मीदवारों को सभी प्रश्न हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • CRPF कांस्टेबल परीक्षा में 4 विषय से प्रश्न पूछे जाते है।

परीक्षा की अवधी और CBT प्रश्नों की संख्या नीचे दी गई है

क्रमांकखंडविषयप्रश्नों एवं अंकों की कुल संख्यासमय
1Aहिंदी या अंग्रेजी भाषा(Hindi or English Language)25/25
2Bसामान्य योग्यता(General Aptitude)25/25
3Cसामान्य बुद्धि परीक्षण(General Intelligence)25/25 
4Dमात्रात्मक योग्यता(Quantitative Aptitude)25/25
कुल 100/10090 मिनट

CRPF Constable Syllabus In Hindi 

CRPF कांस्टेबल के अंतर्गत 4 विषय से प्रश्न पूछे जाते है और प्रत्येक टॉपिक को सिलेबस वाइस विस्तार से पढ़ना और उसे समझना जरूरी है जिसके बारे में नीचे विस्तार से समझाया गया है।

  • हिंदी या अंग्रेजी भाषा
  • सामान्य योग्यता
  • सामान्य बुद्धि परीक्षण
  • मात्रामक योग्यता
  1. हिंदी या अंग्रेजी भाषा (Hindi & English)
English Languageहिंदी भाषा
Spot the errorशब्दों की सामान्य अशुद्धियां
Synonyms/Homonyms समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
Fill in the blanks मुहावरा एवं उसका अर्थ
Antonymsविलोम शब्द
Spellings/Mis-spelt words संधि विच्छेद
Idioms & Phrasesकहावतें एवं लोकोत्तियाँ
One word substitution अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
Improvement of sentencesअशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
Active/Passive Voiceक्रिया से भाववाचक संख्या बनाना
Direct/Indirect Speech किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन 
Parajumbles मुहावरा एवं उनका अर्थ
Cloze passage & reading comprehension etcरचना एवं रचियता आदि।
  1. सामान्य योग्यता (General Aptitude)
  • सामान्य ज्ञान
  • जनसंख्या
  • भारत का भूगोल
  • सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण
  • सामान्य विज्ञान
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएं
  • विश्व का भूगोल: आपदा प्रबंधन, रोकथाम आदि
  • भारत में आर्थिक विकास
  • भारतीय राजनीति शासन: संवैधानिक मुद्दा, सार्वजनिक नीति
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • अर्थव्यवस्था
  • भारत का इतिहास
  • भारतीय राजतंत्र एवं संस्कृति
  • खेल कूद इत्यादि।
  1. सामान्य बुद्धि परीक्षण (General Intelligence)
  • रक्त संबंध (Blood relation)
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण 
  • कैलेंडर
  • समरूपता (Analogies)
  • भिन्नता (Differences)
  • वर्णमाला पर आधारित प्रश्न
  • क्रम परीक्षण
  • कथन और निष्कर्ष
  • गणितीय योग्यता परीक्षण
  • क्रम में व्यवस्थित करना
  • वेन आरेख़ और चार्ट परीक्षण
  • दर्पण, जल प्रतिबिंब
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical logic)
  • दिशा परीक्षण (Directions)
  • घन
  • इनपुट एवं आउटपुट
  • खाली स्थान भरना
  • कथन पूर्वधारणा आदि।

     4.  मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)

  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • संख्या पद्धति
  • दशमल्लव और भिन्न
  • वर्गमूल और घनमुल
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (सिंपल& Compound Interest)
  • लाभ और हानि (Loss & Profit)
  • सरलीकरण (Simplification) 
  • HCF और LCM
  • औसत (Average)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio & Proportion)
  • समय और दूरी (Time & Distance)
  • साझेदारी
  • छूट (Discount)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • समय, कार्य और दूरी इत्यादि। (Time, work & Distance)

CRPF Constable Skill Test (स्किल परीक्षा)

जो उम्मीदवार CBT की परीक्षा पास कर लेते है उन्हे स्किल परीक्षा/PST के लिए बुलाया जाता है। स्किल परीक्षा के अंतर्गत क्या क्या होता है इस मानदंड द्वारा आप समझ सकते है।

पदपैरामीटर पैरामीटर 
स्किल परीक्षा हेड कॉन्स्टेबल के लिएकंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति के साथ डिक्टेशन अंग्रेजी टाइपिंगकंप्यूटर पर प्रति मिनट 30 शब्द की न्यूनतम गति के साथ ट्रांसक्रिप्शन हिंदी टाइपिंग
स्किल परीक्षा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो के लिए10 मिनट में 80 शब्द प्रति मिनटकंप्यूटर पर अंग्रेजी में 50 मिनट एवं हिंदी में 65 मिनट

CRPF Constable PET (शारीरिक मानक परीक्षण)

चयन प्रकिया के लिए शारीरिक परीक्षण का एक महत्वपूर्ण योग्यदान है। जो उम्मीदवारों CBT लिखित परीक्षा को पास कर लेते है उसके बाद उनका PST होता है, जिसमे उम्मीदवारों को अपनी ऊंचाई और छाती का माप होता है।

उम्मीदवारलिंगऊंचाईछाती
सामान्य श्रेणी के लिएपुरुष170 cm80 cm
महिला157 cmN/A
गढ़वाली, कुमाओनिस, डोगरा, मराठा, असम, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर राज्यों उम्मीदवारों के लिएपुरुष165 cm78 cm
महिला155 cmN/A
अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा राज्यों के उम्मीदवारों के लिएपुरुष162.5 cm77 cm
महिला152.5 cmN/A
अनुसूचित जनजाति के लिएपुरुष162.5 cm76 cm
महिला150 cmN/A
अरुणाचल प्रदेश, मनीपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिलों के लिएपुरुष160 cm76 cm
महिला147.5 cmN/A

FAQ

Q. CRPF कांस्टेबल का चयन प्रकिया क्या है ?

Ans: यह पांच चरणों में होता है- CBT, स्किल परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (PST), दस्तावेज सत्यापन और चिकत्सा परीक्षण।

Q. CRPF कंप्यूटर आधारित परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाते है?

Ans: CRPF परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।   

Q. CRPF परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा ?

Ans.  हां CRPF परीक्षा में 0.25 की नेगेटिव मार्किंग होती है।

Q. अनुसूचित जनजाति के लिए CRPF पुरुष और महिला की ऊंचाई क्या है?

Ans. पुरुष के लिए 162.5 cm और महिला के लिए 147.5 cm होना आवश्यक है। 

Leave a Comment